इंदौर । ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाला शातिर आरोपी, क्राईम ब्राँच थाना राजेंद्र नगर इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार किया है। आरोपी संचालक द्वारा DADDY BET डेडीबेट.COM ,डायमंड ,ताज वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा चलाया जा रहा था। सटोरिए से 4 मोबाइल, 04 कंप्यूटर चार सीपीयू व 1 लैपटॉप अन्य सामग्री जप्त की गई।
ऐसे हुई कार्यवाही
एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सहकार कॉलोनी,राजेंद्र नगर में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम थाना राजेंद्र नगर के द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर ऑफिस में तीन व्यक्ति के द्वारा मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा था, जिससे पूछने पर मैनेजर राहुल पिता पदम चौधरी निवासी देवली थाना टॉक खुद देवास , सचिन पिता विक्रम सिंह निवासी देवली थाना टॉक खुर्द देवास, विजयराज पिता महेंद्र सिंह पवार निवासी ग्राम मोहम्मद पुर खरगोन मकान मालिक, राजेश पिता लालमणि 268 सहकार नगर इंदौर का होना बताया।
इस कम्पनी के नाम पर चलता था सट्टा
पुलिस के अनुसार आरोपी मैनेजर विशाल सोलंकी से पूछताछ करते हुए बताया कि वह अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त स्थान DADDYBET डेडीबेट.COM वेबसाइट के माध्यम से सट्टा संचालन हेतु कंट्रोल रूम बना रखा था। 300 से अधिक लोकेशंस पर उनके द्वारा ऑनलाइन id password दी जा रही है जिनकी देखरेख वो यहां से करते थे।
यह हुआ बरामद
आरोपी के कब्जे से 4 मोबाइल, 04 कंप्यूटर 04सीपीयू 01लैपटॉप व अन्य सामग्री जप्त कर, थाना राजेंद्र नगर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 674/23 3/4गैंबलिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।