ग्वालियर। ग्वालियर में एसएएफ जवान ने अपनी ही बेटी को लोहे की राड से पीटा है। उसकी बेटी का आरोप है भोपाल की रहने वाली महिला से पिता के संबंध हैं। जब मां का हक मांगा तो हमला कर दिया। इससे पहले भी हमला किया था, लेकिन कंपू थाना पुलिस ने एफआइआर नहीं लिखी थी। इस बार भी झांसी रोड थाना पुलिस ने रात 12 बजे तक बैठाए रखा, इसके बाद मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। जिससे मजबूर होकर बेटी ने अपनी मां के साथ एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंच कर पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।
दरअसल कंपू स्थित पुलिस लाइन में रहने वाला अशोक राणा एसएएफ में हवलदार है। एसपी ऑफिस पहुंची अशोक की बेटी किरण ने आरोप लगाया है कि लंबे समय से उसके पिता के संबंध भोपाल की रहने वाली शालिनी उर्फ साने थापा से हैं। उसके पिता से वह करीब 10 लाख रुपये ऐंठ चुकी है। पिता ने महिला से दोस्ती के चलते उनसे दूरी बना ली है। यहां तक कि झूठ बोलकर उसकी शादी के नाम पर 10 लाख रुपये निकाल लिए। जबकि उसकी शादी नहीं हुई। 17 जुलाई को उसके पिता ने उस पर चाकू से हमला किया था। इस मामले की शिकायत लेकर वह कंपू थाने पहुंची लेकिन एफआइआर नहीं की गई। 4 अगस्त को फिर नाका चंद्रवदनी इलाके में उसके पिता ने लोहे की राड से उस पर हमला किया। वह जब शिकायत लेकर झांसी रोड थाने पहुंची तो रात 12 बजे तक उसे बैठाया गया। इसके बाद एफआइआर दर्ज की गई। एफआइआर भी तब हुई जब वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की। इस मामले में एफआइआर साधारण धाराओं में की गई। किरण का कहना है- वह अपने पिता से मां का हक मांग रही है। मां के हक के लिए वह लड़ रही है। जनसुनवाई में मौजूद पुलिस अधिकारियां ने पीडिता को मदद का आश्वासन दिया है।