ग्वालियर। ग्वालियर के झाँसी रोड थाना क्षेत्र में युवक की चाकू मारकर हत्या और उसके दो साथियो को घायल किए जाने के मामले में पुलिस ने पांचवे आरोपी को गिरफ्तार किया है पकड़ा गया आरोपी पुलिस महकमे मे पदस्थ एएसआई का बेटा है और पुलिस उससे पूछ ताछ कर रहीं हैं मामले में अभी तक पांच आरोपी पकड़े जा चुके है।
मामूली विवाद में चाकुओं से गोदकर की गई थी युवक की हत्या
आपको बता दें कि ग्वालियर के झांसी रोड थाना इलाके के कटोरा ताल के सामने रविवार की रात चाकुओं से गोदकर आभास शर्मा नामक युवक की हत्या की गई थी वह नगर निगम के एक कर्मचारी का बेटा था और मथुरा में पंडिताई कर्मकांड की वैदिक शिक्षा हासिल कर रहा था और रक्षावन्धन पर ही घर आया था। इस हत्याकांड में पुलिस ने सात आरोपियों को नामजद किया था इनमे पुष्पेंद्र परिहार,सौरभ खटीक उर्फ अपाचे,देवेंद्र राणा,चिंटू उर्फ नरेंद्र खटीक,पीयूष लोधी,नरसिंह कुशवाह और शेरू गुर्जर शामिल है।
अब तक पांच आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस ने इनमे से तीन आरोपियों नरसिंह, शेरू और पुष्पेंद्र को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था । एक आरोपी एक रोज पूर्व गिरफ्तार हो चुका है और पांचवें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि बाकी आरोपी भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे । इनकी तलाश में पुलिस पार्टियां गईं हुईं हैं। पांचवें गिरफ्तार आरोपी के बारे में पुलिस को पता लगा है कि यह पुलिस विभाग में ही पदस्थ एएसआई का बेटा है और उसे पुलिस तक पहुचाने में उसके पिता की भी खास भूमिका रही. पकड़ा गया युवक अपराधिक प्रवृत्ति का है इसके लिए उसका रिकॉर्ड पुलिस द्वारा निकाला जा रहा है और चेक लिस्ट लगाकर ही उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.