ग्वालियर । रंग-शिल्प समिति द्वारा 15 सितंबर से आयोजित होने वाली संभागीय कला प्रदर्शनी के आवेदन की तिथि कलाकारों की मांग पर पांच सितंबर से बढ़ाकर आठ सितम्बर कर दी गई है। यह जानकारी संस्था के सचिव श्री धृतिवर्धन गुप्त ने दी है उन्होंने कहा कि आज कई कलाकारों ने मिलकर दो-चार दिन का समय और देने की बात कही जिस पर समिति ने आवेदन करने की तिथि बढा़कर 8 सितंबर कर दी है। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी में ग्वालियर संभाग के बीस वर्ष और इससे अधिक आयु के सभी चित्रकार एवं मूर्तिकार भाग ले सकते हैं। आवेदन पत्र कला वीथिका एवं शासकीय ललित कला महाविद्यालय ग्वालियर में उपलब्ध हैं ।
संभागीय कला प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए ग्वालियर शहर के कलाकार फॉर्म में चाही गई पूरी जानकारी भर कर अपने चित्र अथवा मूर्ति के फोटो तीन सौ रुपए कैश एंट्री फीस के साथ आठ सितंबर तक रंग शिल्प समिति के अध्यक्ष श्री केपी श्रीवास्तव अथवा सचिव श्री गुप्त को पहुंचाने का कष्ट करें ।
यह प्रदर्शनी 15 सितंबर से 18 सितंबर 2023 तक तानसेन कला वीथिका पड़ाव, ग्वालियर में लगेगी। प्रदर्शनी में सदाशय मंच की ओर से हिन्दीसेवी, वनमित्र श्री काशीनाथ जोशी की स्मृति में दो श्रेष्ठ कृतियों को ” कलामित्र ” पुरस्कार दिए जाएंगे । प्रत्येक पुरस्कार की राशि ₹ पांच हजार होगी । प्रदर्शनी में प्रदर्शित कलाकृतियों के सभी कलाकारों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
आवेदन-पत्र कला वीथिका पड़ाव , शासकीय ललित कला महाविद्यालय अचलेश्वर एवं राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर पर 11 बजे से 4 बजे के बीच पहुंच कर प्राप्त किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल फोन नम्बर 9039232077 व 9300080023 पर संपर्क किया जा सकता है।
BREAKING NEWS
- विहार चुनाव और नीतीश को लेकर भाजपा महासचिव ने बड़ी बात कही
- कुम्भ की भीड़ से दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से 18 से अधिक मौत क्यों ? कोई क्यों नही लेता इसकी जिम्मेदारी ? पढ़ें विश्लेषण
- मुठभेड़ के बाद और उलझ गई शिवाय अपहरण काण्ड की कहानी, घायल बदमाश बोले मैंने नहीं किया अपहरण
- ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगों ने मेडिकल स्टूडेंट से ठग लिए 44 लाख रूपये, टास्क बेस्ड जॉब के नाम पर की ठगी
- सकुशल घर लौटा मासूम शिवाय, ढ़ोल, अतिशवाजी और पुष्प वर्षा के साथ हुई अगवानी, पुलिस जिन्दावाद के नारे लगे, देखें जश्न का वीडियो
- ग्वालियर मे दिन दहाड़े बच्चे का अपहरण, माँ स्कूटी से बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी तभी बदमाशों ने किया यह किडनेप । देखें वीडियो