ग्वालियर। विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक तेज होती जा रही हैं। सियासी छींटाकशी लगातार बढती जा रही है ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा ग्वालियर में इस बार कांग्रेस के दावेदार नेताओं द्वारा लगातार उर्जा मंत्री को घेरने का काम किया जा रहा है इस बीच प्रदेश पदाधिकारी कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में उरवाई गेट पर विद्युत समस्याओं को लेकर अनूठे अंदाज़ में धरना प्रदर्शन किया गया । धरने पर हाथ में पंखा लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस नेताओं ने यहां उर्जा मंत्री पर जोरदार हमला भी किया । उनका आरोप है कि बिजली कटौती से पूरा क्षेत्र बेहाल है और शिवराज सरकार बिलों में आकलित खपत लगाकर लूट मचाये हुए है।
जिले में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती और आकलित खपत के नाम पर विद्युत उपभोक्ताओं को भेज जा रहे अनाप शनाप बिलों के विरोध में कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में आज कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा क्षेत्र के उरवाई गेट पर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया गया । हाथ में पंखा लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस नेताओं द्वारा यहां प्रदेश में व्याप्त विद्युत समस्याओं के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के जिम्मेवार ठहराया है। कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस सरकार थी तो ऊर्जा मंत्री किसी का भी विद्युत कनेक्शन कटने पर विद्युत खंबों पर चढकर नौटंकी किया करते थे और अब भाजपा सरकार में भी लोग सबसे अधिक परेशान हैं अद्योषित कटौती के नाम पर जहां घंटो बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है तो वहीं हजारों रूपए लेकर नए विद्युत कनेक्शन दिए जा रहे हैं उसपर स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों को ठगने की तैयारी की जा रही है एैसे में कांग्रेस पार्टी शांत नहीं बैठेगी और जनता की आवाज को लगातार उठाया जाएगा।