ग्वालियर। राष्ट्र के हर नागरिक के लिए आज का दिन गौरव महसूस करने का है। 26 जुलाई को पाकिस्तान की बैजा हरकत का मुंहतोड़ जवाब देकर कारगिल हिल से दुश्मन को खदेड़ दिया था। सेना के वीर जवानों ने एक-एक इंच जमीन दुश्मन से मुक्त कराने के लिए विषम परिस्थतियों में अपने प्राणों की बाजी लगाकर युद्ध कर कारगिल हिल पर हर भारतीय के गौरव का प्रतीक राष्ट्रध्वज फहराकर हर नागरिक का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया था। इस गौरव पूर्ण क्षणों को स्मृति में रखने के लिए शहर के ह्रदयस्थल महाराज बाड़े पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया जहां. बलिदानी जवानों की वीरांगनाओं के सम्मान के साथ शौर्य यात्रा भी निकाली गई कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में आयोजित इस समारोह में सेना, पुलिस और एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे और देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन किया।
दुनिया के सबसे दुष्कर करगिल युद्ध की 24 वीं वर्षगांठ पूरे श्रद्धाभाव के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर ग्वालियर के शहीद सरमन सिंह सहित 527 जांबाजों को सेना, भूतपूर्व सैनिकों, शहर के गणमान्य नागरिकों और स्कूली बच्चों ने सलामी देकर पुष्प अर्पित किए और उनकी शहादत को नम आंखों से याद किया। करगिल शहीद सरमन सिंह खेल, शिक्षा प्रसार संस्था मध्यप्रदेश एवं नगर निगम ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन सम्पन्न हुआ। महाराज बाड़ा पर आयोजित कार्यक्रम में एसपी राजेश सिंह चंदेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में एसपी राजेश सिंह चंदेल और उपस्थित अतिथियों ने सलामी देकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया। इस मौके पर उपस्थित स्कूली बच्चों अमर शहीदों को याद करते हुए कई जोश से भर देने वाली प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को जानकारी होना चाहिए कि किस तरह देश के बहादुर नौजवानों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया है जाबांजों ने कठिन परिस्थितियों में न केवल यह युद्ध लड़ा बल्कि विजय भी हासिल की।