ग्वालियर । “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” के तहत प्रदेश सरकार इस बार ग्वालियर जिले के 299 बुजुर्गों को आसाम राज्य में स्थित पवित्र “कामाख्या देवी” मंदिर के दर्शन कराने जा रही है। कामाख्या तीर्थ पर जाने के इच्छुक जिले के बुजुर्गों से 27 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र के प्रारूप वेबसाइट https://dharmasva.mp.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। साथ ही कलेक्टर कार्यालय, नगर निगम, जनपद पंचायत एवं नगर पालिका परिषदों में भी आवेदन फॉर्म उपलब्ध हैं। कामाख्या देवी की तीर्थ यात्रा 7 से 12 अगस्त 2023 तक प्रस्तावित है।
आवेदन पत्र हिंदी में सुस्पष्ट अक्षरों में भरना होगा। आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ निवास का साक्ष्य अर्थात आईडी प्रूफ, आधारकार्ड, समग्र आईडी तथा मोबाइल नम्बर आदि की जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी। आवेदन पत्र 27 जुलाई को सायंकाल 6 बजे तक निकटतम नगर पालिक निगम, जनपद पंचायत एवं नगर पालिका परिषद कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। कामाख्या देवी यात्रा के लिये बुजुर्गों का चयन लॉटरी (कम्प्यूटराईज्ड ड्रॉ ऑफ लॉट्स) के माध्यम से किया जायेगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 60 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को यात्रा की पात्रता है। महिला यात्रियों के लिये दो वर्ष की छूट रहेगी। अर्थात 58 वर्ष तक की महिलायें यात्रा पर जा सकेंगीं। यात्रा पर जाने के इच्छुक बुजुर्ग आयकर दाता नहीं होने चाहिए। जिन बुजुर्गों की आयु 65 वर्ष या उससे अधिक होगी, वह अपने साथ एक सहायक को भी यात्रा पर ले जा सकेंगे। सहायक का यात्री का निकट संबंधी होना जरूरी नहीं है। तीन से पाँच व्यक्तियों के समूह को एक सहायक ले जाने की पात्रता होगी, बशर्ते इस समूह के हर व्यक्ति की आयु 65 वर्ष से अधिक हो। एक समूह में अधिक से अधिक पाँच सहायक ही यात्रा पर जा सकेंगे। पति-पत्नी के एक साथ यात्रा करने पर सहायक को साथ ले जाने की सुविधा नहीं रहेगी।