ग्वालियर। ग्वालियर के कटोरा ताल रोड पर 19 वर्षीय छात्रा की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को सुरक्षा और आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर सर्व ब्राह्मण महासंघ ग्वालियर द्वारा एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया।
बदमाशो से भयभीत है आभाष का परिवार
ब्राह्मण समाज के नवयुवक आवास शर्मा की हत्या के बाद ब्राह्मण समाज में इस हत्या कांड को लेकर काफी आक्रोश है. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी सोनकिया के नेतृत्व में आज सर्व ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारियों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर इस मामले में फरार चल रहे चार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है।
ब्राह्मण समाज के नेता पूर्व डीएसपी केडी सोनकिया के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है कि जिन लोगों द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है वह आदतन किस्म के अपराधी हैं और पीड़ित परिवार पर कभी भी हमला कर सकते हैं इसलिए पीड़ित परिवार को शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराए जाएं एवं घटना में शामिल सभी अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई कर उनके मकानों को तोड़ा जाए जैसे पीड़ित परिवार को नया मिल सके और शहर में अमन-चैन शांति का माहौल रहे.