ग्वालियर।स्कूल कॉलेज जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है ग्वालियर की पड़ाव थाना पुलिस ने बीती शाम पड़ाव क्षेत्र के लक्ष्मी बाई कॉलोनी में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कॉलोनी में स्थित विभिन्न कोचिंग संस्थानों के बाहर पुलिस की टीम पहुंची और यहां खड़े असामाजिक तत्वों से भी पूछताछ की और संदिग्ध नजर आए कुछ लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ लेकर भी गई इसके साथ ही कोचिंग सेंटरों के बाहर लगी बेटी की पेटी शिकायत पेटी की भी पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच की गई।
बच्चियों की सुरक्षा के लिए शुरू किया है यह अभियान
टीआई प्रशांत यादव ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा यह मुहिम शुरू की गई है जिससे कोई भी असामाजिक तत्व कोचिंग आते या लौटते समय छात्राओं को परेशान नहीं कर सके कोचिंग सेंटर में भी साथ में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के बीच किसी तरह का विवाद ना हो इसकी भी जांच पड़ताल की गई है और छात्राओं को पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं जिससे कोई भी जरूरत पड़ने पर छात्राएं पुलिस की मदद ले सकती हैं छात्राओं की सुरक्षा पुलिस का पहला ध्येय है जिसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर यह अभियान चलाया जा रहा है पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं इस अभियान से छात्राएं भी संतुष्ट नजर आए उनका कहना है कि पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रही है महिला पुलिस बल भी कोचिंग संस्थानों पर लगातार निगरानी करने पहुंच रहा है इससे अब छात्राओं के मन से डर की भावना भी निकली है और छात्राएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है।
एक छात्रा की गोली मारकर हो चुकी है हत्या
गौरतलब है कि ग्वालियर में इसी माह लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित कोचिंग से अपने स्कूटर से घर लौट रही दो छात्राओं पर बदमाशों ने बेटी बचाओ चौराहे के समीप ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं थी जिसमे एक छात्रा की मौत हो गई थी।