ग्वालियर।कोचिंग से लौट रही एक्टिवा सवार दो छात्राओं को पल्सर पर आए तीन बदमाशों ने गोली मारी एक छात्रा की घटनास्थल पर मौत दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। घटना माधवगंज थाना इलाके के बेटी बचाओ चौराहे पर हुई। मृत छात्रा अपनी फ्रैंड के साथ कोचिंग से स्कूटी पर घर लौट रही थी।
12 जुलाई को था जन्मदिन
बताया गया कि मृतक़ा अक्षया सिंह उन्नीस वर्ष की थी । वह 11 वी की छात्रा थी। उंसके पिता का नाम शैलेन्द्र यादव है जो सिकंदर कम्पू पर रहते हैं। सोनाक्षी अपनी गणित की कोचिंग क्लास अटेंड करने अपनी फ्रैंड सोनाक्षी शर्मा के साथ लक्ष्मी बाई कॉलोनी गई थी। 12 जुलाई को उसका जन्मदिन था इसलिए वह से कपड़े आदि की शॉपिंग के लिए पैसे लेकर भी गयी थी। कोचिंग से लौटते समय उसने शॉपिंग भी की ।
बताया गया कि जैसे ही वह बेटी बचाओ चौराहे पर आई पीछे से दो बाइक सवार युवक आये और पीछा करने लगे । लड़कियां जब मैस्कॉट हॉस्पीटल से आगे तिलक नगर तक पहुंची तो बाइक सवार तेजी से उनके बगल में पहुंचे और पिस्टल से ताबड़तोड़ दो फायर किए । पिस्टल से एक के बाद एक दो गोलियां दागीं गईं । एक गोली अक्षया के हाथ मे लगी और दूसरी सीने में । वह स्कूटर चला रही थी गोली लगने से गिर पड़ी । बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले ।
स्थानीय लोगों ने ऑटो में बिठाकर दोनो को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया लेकिन वहां अक्षया को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर एसपी राजेंश सिंह चंदेल और अन्य अधिकारी भी हॉस्पिटल पहुंच गए । इस बीच लड़कियों के परिजन भी हॉस्पीटल पहुंचे लेकिन तब तक घायल अक्षया दम तोड़ चुकी थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये हत्यारो तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।