ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन यात्रा में शामिल होने ग्वालियर में 10 सितंबर को पहुंचेंगे ऐसे में सीएम के प्रस्तावित रोड शो की तैयारी को चाक चौबंद बनाने में प्रशासनिक महकमे ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । प्रशासनिक अधिकारियों ने कई घंटे होमवर्क कर रोड शो का रूट ढाई से 3 किलोमीटर का तैयार किया था लेकिन अब उसे छोटा कर दिया गया है। इसके साथ ही पार्किंग व्यवस्था और जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के आने-जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था का खाका भी खींचा गया है.
कलेक्टर ने देखी तैयारिया ,पूरा रूट चैक किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 सितंबर को ग्वालियर पहुंचेंगे और अचलेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद उनका रोड शो यहां से जयेंद्रगंज चौराहा, शिंदे की छावनी, गुरुद्वारा, बैजाताल होकर फूलबाग पहुंचेगा । कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रस्तावित है। ऐसे में कलेक्टर अक्षय सिंह समेत आला अधिकारियों ने अचलेश्वर मंदिर से लेकर फूल बाग सभा स्थल तक सीएम के प्रस्तावित रोड शो की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया इसके साथ ही पार्किंग स्थल भी देखे।
यह रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
कलेक्टर अक्षय सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों को शहर के अलग-अलग स्थान पर रोका जाएगा इसके बाद प्रशासन द्वारा बसें लगाकर उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा लगभग एक लाख लोगों को लेकर आने वाली बसों के लिए नजदीक में बड़े पार्किंग स्थल तलाशे जा रहे हैं। शहर के अलग-अलग स्थान पर प्रशासन द्वारा लोगों को रोककर वहां से बसों के द्वारा कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को 75 बसें भी दी जाएगी, और यह बसें लगातार चलती रहेगी जिससे लोग कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सके. फूल बाग स्थित कार्यक्रम स्थल पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा बड़ी एलइडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी जैसे लोगों को सुविधा मिल सके।
इसलिए छोटा किया गया रुट
पहले जन दर्शन कार्यक्रम के तहत रोड शो के लिए बड़ा लगभग 4 किलोमीटर का रूट तैयार हुआ था जिसमे बाड़ा, सराफा , इंदरगंज, फालका बाजार आदि प्रमुख मार्गों से होते हुए मुख्यमंत्री को फूलबाग स्थित लाडली बहना सम्मेलन तक पहुंचना था लेकिन उस दिन रविवार होने से बाज़ार बन्द होने की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली तो चिंता सताई कि वहां भीड़ नही होगी । आख़िरकार फिर रुट छोटा किया गया।