ग्वालियर। शहर के कंपू थाना क्षेत्र में स्थित है नागरिक सहकारी बैंक के लॉकर से 3500000 रुपए के जेवरात गायब होने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर कंपू थाना पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है जिसके लिए बैंक प्रबंधन के अधिकारियों से भी पुलिस द्वारा जानकारी ली जा रही है ।
सीएसपी विजय सिंह भदोरिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चना कोठार निवासी सुनीता जैन का खाता नागरिक सहकारी बैंक नया बाजार में है सुनीता का कहना है कि उनके बैंक लॉकर में ₹3500000 के जेवरात थे और जब 19 जुलाई को वह बैंक में पहुंची तो लॉकर से जेवरात गायब मिले हैं । महिला की शिकायत पर फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर इस पूरे मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.