ग्वालियर । पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु संभागीय पेंशन कार्यालय मोतीमहल में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 21 जून को प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक पेंशन प्रकरणों का निराकरण शिविर के माध्यम से किया जायेगा।
संभागीय पेंशन अधिकारी ग्वालियर एवं चंबल संभाग श्री देवेन्द्र पालिया ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि 31 मार्च 2023 तक के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये शिविर का आयोजन किया गया है। सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों को भेजकर प्रकरणों का निराकरण कराएँ। उन्होंने आग्रह किया है कि ऐसे पेंशन प्रकरण जो किसी विशेष कारण से निराकृत नहीं हो रहे हैं वे प्रकरण भी संभागीय संयुक्त संचालक से चर्चा हेतु आवश्यक रूप से प्रेषित किए जाएँ, ताकि यथा संभव प्रयास कर प्रकरणों का निराकरण किया जा सके।
उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि शिविर में पेंशन प्रकरण प्रस्तुत न किए जाने पर संबंधित विभाग के प्रशासकीय विभाग को अवगत कराया जायेगा। पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु सभी कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालय में लंबित प्रकरणों को आवश्यक रूप से शिविर में प्रस्तुत करें ताकि उनका निराकरण किया जाए।