ग्वालियर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को ग्वालियर प्रवास पर पहुंची एयरपोर्ट पर राजपाल मंगू भाई पटेल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया राष्ट्रपति पहले जयविलास पैलेस म्यूजियम देखने पहुंचेंगी और यहां से एबीवी ट्रिपल आइटीएम के दीक्षा समारोह में शामिल होंगी। वे पांच घंटे 25 मिनट वे ग्वालियर में रहेंगी।
सुबह 11:35 बजे उनका विशेष विमान राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर उतरा । यहां से जयविलास पैलेस के लिए रवाना हुई । जयविलास पैलेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी गरिमामय अगवानी की।
यहां लिनीएज गैलरी, मराठा गैलरी, महारानी गैलरी, ग्वालियर घराना प्रदर्शनी व दरबार हाल का अवलोकन करेंगी, इसके बाद बैंक्वेट हाल में भोज रहेगा। दो बजकर 40 मिनट पर अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टीटयूट आफ इंफार्मेशन टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट संस्थान (एबीवी ट्रिपल आइटीएम) में पहुंचेंगी। यहां पहले दस स्लम एरिया के बच्चों से भेंट करेंगी। इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के दीक्षा समारोह में शामिल होंगी।
उनके कार्यक्रमों में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रपति दोपहर 2.40 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टीटयूट आफ इंफार्मेशन टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट संस्थान (एबीवी ट्रिपल आइटीएम) पहुंचेंगी। यहां पहले वंचित बस्तियों के दस बच्चों से भेंट करेंगी।इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के दीक्षा समारोह में शामिल होंगी। शाम पांच बजे ग्वालियर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगी।
दीक्षा समारोह में 283 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि
ट्रिपल आइटीएम के चौथे दीक्षा समारोह में साल 2023 में संस्थान के पास आउट 283 विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी। सात विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। समारोह में पहली बार भारतीय परमाणु भौतिक विज्ञानी एवं भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा़ अनिल काकोडकर शामिल होंगे, उन्हें इस कार्यक्रम में मानद उपाधि दी जाएगी। साथ ही डाक्टर आफ साइंस की डिग्री से विभूषित किया जाएगा।
10 बच्चों को भेंट करेंगी पुस्तकें
राष्ट्रपति एवीबी ट्रिपल आइटीएम पहुंचने के बाद कमजोर तबके के 10 बच्चों को ट्रिपल आइटीएम के स्टूडेंट ज्ञान मूमेंट के तहत पुस्तकें भेंट करेंगी। इसी कड़ी में ट्रिपल आइटीएम के बायज हास्टल की आधारशिला रखेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को ध्यान में रख राज्य शासन ने जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित किया है। प्रभारी मंत्री सिलावट 13 जुलाई को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे और राष्ट्रपति अगवानी करेंगे।