ग्वालियर । ग्वालियर में बीती रात हुई एक युवक की निगम हत्या के मामले में अब चौकाने वाला तथ्य प्रकाश में आया कि हत्या की यह वारदात तब हुई जब दोनो गुट एक पूर्व बीजेपी पार्षद के जन्मदिन की पार्टी मनाने जुटे थे। इन दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश थी और जैसे ही वे आमने सामने आए वैसे ही विवाद शुरू हो गया। बाद में एक गुट ने फायरिंग की और फिर धारदार हथियारों से हमला किया । गोलीं लगने आए एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके पिता और दो भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतक एयरफोर्स का कर्मचारी बताया गया है।
मामूली विवाद से शुरू हुआ झगड़ा
ग्वालियर में देर रात पूर्व पार्षद की बर्थ-डे पार्टी में पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में फायरिंग की घटना हुई है जिसमें एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक के दो सगे भाईयों और चाचा पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हैं घटना जिस जगह हुई आरोपी भी वही पड़ोस में ही रहते हैं। देर रात जब दोनों पक्ष आमने-सामने आए तो पहले मुंहवाद हुआ और फिर झगड़ा हो गया। हत्या की वारदात के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज घायलों को जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।
पूर्व बीजेपी पार्षद का था जन्मदिन
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के सत्यनारायण की टेकरी इलाके में देर रात भाजपा के पूर्व पार्षद शशि शर्मा की बर्थडे पार्टी के दौरान यह खूनी खेल खेला गया। सत्यनारायण की टेकरी निवासी दिलीप उर्फ छोटू राठौर भाईयों के साथ मोहल्ले में रहने वाले पूर्व पार्षद शशि शर्मा की जन्मदिन पार्टी में गए थे। इनकी लोकेंद्र शर्मा और कमलेश से पुरानी रंजिश है. और बर्थडे पार्टी से लौटते समय दिलीप और आरोपियों का आमना-सामना होते ही दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद लोकेंद्र और कमलेश ने छोटू को गोली मार दी। इन लोगों के साथ आधा दर्जन अन्य लोग भी थे। गोली छोटू की पीठ में लगी, जो पेट चीरकर निकल गई। गोली मारने के बाद यहां लाठी, चाकू और तलवार भी चलीं। इसमें दिलीप के भाई, पिता और चाचा घायल हुए हैं। इन लोगों को अस्पताल ले जाया गया है जहां इनका इलाज चल रहा है घटना के बाद मौके पर पहुंचे
एसडीओपी अशोक सिंह जादौन ने बताया कि सत्यनारायण की टेकरी में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसके भाई व अन्य परिजन भी घायल हैं। रंजिश के चलते यह वारदात हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास में जुटी है.
एयरफोर्स में था मृतक
मृतक दिलीप राठौर के भाई ने बताया कि दिलीप एयरफोर्स में था और बर्थडे पार्टी से लौटते समय उसे लोकेंद्र कमलेश और उनके अन्य साथियों ने घेर कर मुहवाद किया था इसके बाद दिलीप घर लौट कर आया और उसने अपने भाइयों एवं परिजनों को घटना की जानकारी दी थी और जब परिजन आरोपियों को समझाने पहुंचे तो उन्होंने फिर झगड़ा शुरू कर दिया जिसमें दिलीप को देशी तमंचे से गोली मारी गई और गोली लगने से घटनास्थल पर ही दिलीप की मौत हो गई उसके दो भाई भी गंभीर रूप से घायल है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऊर्जा मंत्री ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को दी दिलासा
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और यहां मृतक के परिजनों को दिलासा दी और इस पूरे मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.