ग्वालियर। योगमय हुई संगीत की नगरी ग्वालियर
दसवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उद्यानिकी , खाद्य प्रसंस्करण एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में आईआईटीटीएम में भव्यता के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन में सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह भी शामिल हुए।
मंत्री श्री कुशवाह व सांसद श्री भारत सिंह, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँअर सिंह जाटव व उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सतेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं आईजी श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, डीआईजी श्रीमती कृष्णावती देशावतु,एसपी श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह , जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक कुमार,आईआईटीएम के निदेशक श्री आलोक शर्मा, एडीएम श्री टी एन सिंह व संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा श्री दीपक पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सामूहिक योग में भाग लिया।
जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गण, योग संस्थाएं, विद्यार्थी, शिक्षक गण व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक सामूहिक योग में शामिल हुए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उदबोधन का सीधा प्रसारण भी हुआ।
जिले भर की विभिन्न शासकी संस्थाओं में भी सामूहिक योग के कार्यक्रम हुए।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्वालियर फोर्ट पर एनसीसी कैडेट्स ने योग दिवस के कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए उगते सूरज को प्रणाम कर योग की क्रियाएं की। हॉकी फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष और युवा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर भी यहां मौजूद रहे।
प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी जिला, विकासखंड एवं पंचायत स्तर पर सामूहिक योग का आयोजन किया गया । सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्रों के अलावा अन्य समस्त शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट के साथ ही शासकीय सेवकों, स्वयंसेवी संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन भी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। ग्वालियर फोर्ट पर भी योग दिवस मनाया गया और पांच सैकड़ा एनसीसी कैडेट्स ने जन प्रतिनिधियों और सभा सेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों के साथ योग किया।