ग्वालियर। ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर स्थित आदित्य विहार कॉलोनी में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान में आग लगने के बाद देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद घर में मौजूद 9 लोग अंदर फस गए बाद में मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर घर में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला आगजनी की इस घटना में काफी नुकसान हुआ है.
ग्वालियर शहर के आदित्य विहार के रिहायसी इलाके में एक मकान में देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आगजनी की इस घटना के कारण घर में मौजूद 9 लोग अंदर फस गए जिसके बाद स्थानीय निवासियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास शुरू करते हुए पुलिस और फायर कर्मियों को आगजनी की घटना की जानकारी दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाते हुए घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला बताया गया है कि घर के नीचे खड़ी कार में शार्ट सर्किट के बाद आग लगने से आग पूरे मकान में फैल गई और देखते ही देखते आग ने मकान को अपनी चपेट में ले लिया लेकिन गनीमत यह रही की समय से बचाव कार्य शुरू होने के कारण घर में मौजूद लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. घटना आदित्य विहार के मकान नंबर आई 10 की है जहां अमित शर्मा और उनका परिवार निवास करता है अमित शर्मा ने बताया की जैसे ही आग की लपटें बाहर निकली तो लोगों ने घर में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया। साथ ही पुलिस व दमकल दस्ते को भी सूचित किया। मौके पर पुलिस व दमकल विभाग के लोग पहुंचे और आग को बुझाने व फंसे हुए लोगों का बचाने का प्रयास करना शुरू कर दिया। जिसके बाद घर में फंसे लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला गया और सभी लोग सकुशल बचे हैं आगजनी की इस घटना में महाराजपुरा थाना पुलिस के जवानों की बहादुरी भी देखने को मिली और उन्होंने घर में फंसे लोगों को बाहर निकालने में कोई भी कोताही नहीं बरती आगजनी की घटना की सूचना पर स्थानीय पार्षद रेखा त्रिपाठी भी मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया.