– प्रदीप शर्मा-
भिण्ड। मध्य प्रदेश में पटवारी चयन परीक्षा में कथित घोटाले और भ्रष्टाचार को लेकर राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को लगातार धरना और प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से भुनाने में लगी हुई है, बीते तीन दिनों में कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक अपने दम-खम दिखाकर भिंड जिले में रैली कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चुकी है, इसी तारतम्य आज भिंड में युवाओं द्वारा पूर्व मंत्री राकेश चौधरी के बेटे भरत चौधरी के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को सीबीआई जांच के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।
भिण्ड में प्रदर्शन क्यों ?
दरअसल मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल आयोग द्वारा कराई गई पटवारी भर्ती परीक्षा में भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाहा संजू के ग्वालियर स्थित एनआरआई कॉलेज से टॉप टेन छात्रों में सात छात्रों के आने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में उवाल गया और राजनीतिक पार्टियों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है । पटवारी भर्ती परीक्षा मैं कथित घोटाले को लेकर प्रदेश सरकार का प्रदेश भर में जमकर विरोध हो रहा है।
खण्डारोड से निकाली बाइक रैली
आज तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मंत्री राकेश चौधरी के बेटे भरत चौधरी ने तय कार्यक्रम के अनुसार भिंड के खंडा रोड पर हजारों युवाओं के साथ एकत्रित होकर भिंड शहर में बाइक रैली निकालकर कलेक्टर तक पहुंचे और राज्यपाल के नाम एसडीएम को सीबीआई जांच के लिए ज्ञापन सौंपा है, युवाओं का आक्रोश इतना था कि कलेक्ट्रेट के गेट पर लगाई गई पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और बेरीकेटों को तोड़ते हुए युवा कलेक्ट्रेट में दाखिल हो गए। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने नीचे आकर ज्ञापन लिया। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कई दशकों से डकैतों के लिए बदनाम भिंड जिले के युवाओं ने चंबल के माथे पर लगे कलंक को मिटाने की हर कोशिश की चाहे यूपीएससी परीक्षा,आईएएस एग्जाम हो चाहे वह फौज में भर्ती होकर देश की सीमाओं की रक्षा के लिए कुर्बान होकर बदनामी के दाग को मिटाया था।
चम्बल का चेहरा किया दागदार
भरत ने कहा बीते दो दिनों से देशभर में चंबल और भिंड का नाम एक बार फिर कलंकित हो रहा है, इस कलंक को धोने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए और उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले में सीबीआई जांच की भी मांग की है, शहर में हो रही भारी वर्षा के बाद भी इस बाइक रैली में 15 सौ से अधिक कभी सरकार द्वारा आयोजित कराई जा रही भर्ती परीक्षाओं में हो रहे लगातार कथित घोटालों से आक्रोशित युवा शामिल हुआ है,पूर्व मंत्री राकेश चौधरी के पुत्र भरत चौधरी वर्तमान में भारतीय कांग्रेस की एक बिंग इंटरनेशनल यूथ कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी निभा रहे है।
विदेश में पढ़े हैं भरत
भरत चतुर्वेदी ने अपनी उच्च शिक्षा योरोप में हासिल की । इन दौरान वे वहां छात्र यूनियन के पदाधिकारी भी चुने गए । वे अनेक बार यूएनओ के आयोजनों में भी शिरकत कर चुके हैं।