ग्वालियर। मध्यप्रदेश में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे वैसे नेताओ की धड़कने तेज होती जा रही है वे अपने नाराज कार्यकर्ताओं को लुभाने और संतुष्ट करने के लिये तरह तरह के काम कर रहे है। इसके चलते अनेक नेता कथाएं करवाकर भंडारे तो करवा ही रहे है लेकिन मंत्री लोगो का गुस्सा दूर करने के लिए धार्मिक पर्यटन भी करवा रहे है। हाल ही में प्रदेश के फ़ूड प्रोसिंग और उद्यनिकी मंत्री भारत सिंह ने भी अपने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए धार्मिक पर्यटन करवा रहे हैं। भारत सिंह ने एक टोली को वैष्णो देवी भेजी, एक टोली चारधाम की यात्रा पर भेजी। वे अब तक पांच सौ लोगों को विभिन्न तीर्थो पर भेज चुके है और ये सिलसिला अभी भी जारी है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
इस मामले पर कांग्रेस निशाना साध रही है कि ऐसे नेता अब भले ही नाराज लोगों को तीर्थयात्रा करवाकर पटाने की कोशिश कर लें लेकिन काठ की हंडिया बार बार नही चढ़ने वाली है । उनकी मतलब परस्ती उनके कार्यकर्ता भी जान चुके है और वोटर भी समझ चुके हैं।
ये बोले भारत सिंह
हालांकि भारत सिंह का कहना है कि इसका चुनावों से कोई लेना देना नही बल्कि वे तो अपने लोगों को तीर्थयात्रा पर हर साल ही भेजते रहते है।
गौरतलब है कि प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा तो साल में अनेक बार अपने समर्थकों को तीर्थयात्रा कराते है और एक बार स्वयं उनके साथ वैष्णोदेवी दर्शन को जाते हैं।