ग्वालियर। जनसंघ और बीजेपी के संस्थापकों में से रहे पूर्व सांसद और महापौर नारायण कृष्ण शेजवलकर की पुण्यतिथि पर आज पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
नगर निगम मुख्यालय सिटी सेंटर स्थित जनसंघ एवं भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक, पूर्व सांसद, पूर्व महापौर स्व. नारायण कृष्ण शेजवलकर की 23 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर , ग्वालियर महानगर जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी , ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा जी, कैबिनेट मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर , सभापति श्री मनोज तोमर , पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह , पूर्व मंत्री श्री ध्यानद सिंह , पूर्व पाठयपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया , पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता , पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कमल मखीजानी , महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री श्रीमती खुशबू गुप्ता , पार्षद श्री रवि तोमर , श्री सोनू त्रिपाठी जी, श्री नवीन पराडे व अन्य जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
सांसद और मेयर रहे थे
नारायण कृष्ण शेजवलकर ग्वालियर से सांसद , राज्यसभा सदस्य और पांच बार ग्वालियर नगर निगम के मेयर रहे थे। पचास के दशक में जब आरएसएस ने अपने राजनीतिक संगठन जनसंघ बनाने की सोची तो उसकी पूरी रूपरेखा स्व शेजवलकर ने ही तैयार की और पंजीयन अभिलेखों में वे ही संस्थापक सदस्य थे। ग्वालियर चम्बल अंचल में संघ और बीजेपी के विस्तार में उनकी महती भूमिका रही। उनके बेटे विवेक नारायण शेजवलकर भी ग्वालियर के दो मर्तबा मेयर रह चुके है और वर्तमान में संसद सदस्य हैं।