ग्वालियर।भोपाल के डाक्टरों के समर्थन में जेएएच में भी जूडा ने हडताल शुरू कर दी है हांलकि अभी इमरजेंसी सेवाएं जारी हैं लेकिन मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन को तेज करने की धमकी दी गई है ।
असल में गांधी मेडिकल कालेज की पीजी छात्रा की मौत की जिम्मेदार डा़ अरुणा कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसी मांग को पूरा कराने के लिए प्रदेश भर के सभी मेडिकल कालेज का जूडा आज से हड़ताल पर हैं इसको लेकर शनिवार की सुबह जेएएच के सभी जूनियर डाक्टर ने दो घंटे काली पट्टी बांधकर काम किया और डीन व अधीक्षक के नाम हड़ताल पर जाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद सभी जूनियर डाक्टर हड़ताल पर चले गए हैं जूडा के सचिव डॉ नारायण हरि का कहना है कि गांधी मेडिकल कालेज के गायनिक विभाग की पीजी छात्रा डा वाला सरस्वती ने वहां की एचओडी की प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या कर ली थी। डा़ सरस्वती की मौत का कारण एचओडी डा़ अरुणा कुमार की सख्ती रही। इसको लेकर उन्हें डा़ सरस्वती की मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है, जिसको लेकर उनके खिलाफ जांच की जा रही है इसके चलते उन्हें एचओडी के पद से हटा दिया गया। जूडा की मांग है कि जांच के दौरान डा़ अरुणा कुमार को निलंबित रखा जाए अथवा उन्हें गांधी मेडिकल कालेज से हटाकर दूसरे कालेज भेजा जाए। इसी के चलते चिकित्सा आयुक्त के साथ बैठक हुई जिसमें उन्होंने शाम सात बजे तक आदेश जारी करने का भरोसा दिया था। लेकिन आदेश न आने पर जूडा ने हड़ताल का अव्हान कर दिया और इसी के चलते प्रदेश भर के सभी जूनियर डाक्टर समर्थन में हड़ताल पर हैं और ग्वालियर में भी जूडा हडताल का समर्थन कर रहा है हालांकि हडताल के दौरान अभी आपातकालीन सुविधाएं जारी रहेंगी।