ग्वालियर । जीवाजी विश्वविद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और कुलसचिव, कुलपति के ऑफिस के बाहर “भ्रष्ट कुलपति” लिखे पोस्टर दीवारों पर लगाए। साथ ही ब्लैक इंक स्प्रे से विश्वविद्यालय की दीवारों पर भ्रष्ट कुलपति लिखा। इस दौरान विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हो गई।
ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में कॉलेजों के सम्बद्धता मामले को लेकर एनएसयूआई ने यह हंगामा किया, छात्र नेता वंश माहेश्वरी के नेतृत्व में काफी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता पहले कुलसचिव फिर कुलपति के दफ्तर के बाहर पहुंचे और भ्रष्ट कुलपति के पोस्टर लगाए इसके साथ ही ब्लैक इंक स्प्रे से भ्रष्ट कुलपति दीवारों पर लिखा, जैसे ही इस घटनाक्रम की सूचना विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों को लगी वह मौके पर पहुंचे और पोस्टर हटाए, साथ ही ब्लैक इंक स्प्रे को एनएसयूआई छात्रों से छीना, इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और सुरक्षा गार्डों के बीच झुमा झटकी के साथ ही तनाव की स्थिति भी बन गई. छात्र नेता वंश माहेश्वरी का कहना है कि विश्वविद्यालय ने हाल ही में कंडीशनल संबद्धता जारी कर दी गई है जो कि विश्वविद्यालय के परी नियमों के तहत नहीं है। जीवाजी विश्वविद्यालय ने 31 जुलाई 2023 तक दस्तावेज जमा न करने वाले कॉलेजों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लेने की बात कही थी लेकिन विश्वविद्यालय ने उन कॉलेजों पर कोई भी एक्शन नहीं लिया। विश्वविद्यालय के द्वारा कार्य परिषद सदस्यों की अनुपस्थिति में निर्णय लेकर कई काम शुरू कर दिए गए हैं जो कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय के अंदर बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है। यही वजह रही कि आज उन्हें इस तरह का प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को जगाने की कोशिश की है।