ग्वालियर। ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक फरियादी के साथ उसके एक रिश्तेदार और ज्वैलर्स द्वारा 35 तोला सोने की धोखाधडी को अंजाम दिया गया है फरियादी को नकली सोना थमा कर सोने के फर्जी बिल थमा दिए गए बाद में जब मामले का खुलासा हुआ तो पीडित ने मामले की जानकारी मुरार थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने धोखाधडी की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
एएसपी राजेश दंडोतिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुरार के छह नंबर चौराहे के पास रहने वाले सुनील किरार ने अपनी बेटी की शादी के लिए 25 जून 2018 को अपने रिश्तेदार प्रदीप किरार की मदद से लश्कर क्षेत्र टोपी बाजार स्थित एपी ज्वैलर्स संचालक प्रकाश अग्रवाल से 35 तोला सोने के जेवरात लिए थे जिसके विधिवत उन्हे बिल भी दिए गए थे । बाद में सोने गडबडी निकली और बिल भी फर्जी थमाए गए जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई है पुलिस ने इस मामले में आरोपी ज्वैलर्स और फरियादी के रिश्तेदार पर धोकाधडी की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
BREAKING NEWS
- प्यार का पंचनामा’ फेम इशिता राज निभायेंगी साहसी योद्धा राजकुमारी राजनंदिनी का किरदार
- कलेक्टर रुचिका चौहान का आइकॉम पर हुआ सम्मान
- उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, प्रदेश के सबसे पुराने ग्वालियर आयुर्वेदिक कॉलेज बनेगा बड़ा रिसर्च सेंटर
- दिल्ली – मुम्बई ट्रैक पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
- फर्जी गारंटी देकर एक दम्पत्ति ने निकाल लिया लाखो का लोन, रिकवरी नोटिस मिलने के बाद हुआ खुलासा, केस दर्ज
- बेकाबू स्कूली बस ने 9 वीं के छात्र को रौंदा..फिर कई मीटर घसीटा…तड़फते बच्चे को देखने के बाद बस लेकर भाग गया ड्राइवर