ग्वालियर । केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने दो पूर्व मंत्रियों अनूप मिश्रा और नारायण सिंह कुशवाह ने विधान सभा टिकट के लिए दावेदारी ठोकी। तोमर ने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए की जान से जुटने का आह्वान किया है सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। भाजपा के शासनकाल में हर वर्ग की चिंता की गई है, उनका जीवन बदलने का काम किया गया है।जब-जब भी आप दृढ़ निश्चय के साथ मैदान में उतरे हैं और मन लगाकर काम किया है, तब-तब पार्टी ने बहुमत से जीत हासिल की है। आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में जीत के लिए आपको अभी से जुटना होगा, तभी राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाने की हमारी संकल्पना पूरी होगी। सम्मेलन में ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर , पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह भाजपा जिला प्रभारी अरुण चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, जिला संयोजक वेद प्रकाश शर्मा, , सभापति मनोज तोमर, समीक्षा गुप्ता, कमल माखीजानी, रमेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार करने हो रहे विधानसभा सम्मेलन- तोमर
भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर एक विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है और उनसे कहा जा रहा है की वोटर लिस्ट में नाम बढ़ रहे हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाएं और भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने पूरे की जान से काम करें और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को परास्त करें इसी तारतम्य में दक्षिण विधानसभा का यह सम्मेलन आयोजित हुआ है यह विधानसभा भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा है हालांकि पिछली बार किन्ही कारणों से यहां हम चुनाव हारे थे लेकिन बहुत कम अंतर से हारे थे और इस चुनाव में एक बार फिर भाजपा का परचम लहराएगा.
नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा पिछला चुनाव क्यों हर वरिष्ठ नेतृत्व को पता है
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में विधानसभा चुनावों से पहले कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं अभी डेढ़ सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ता सम्मेलन हो चुके हैं इसी तारतम्य में दक्षिण विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जहां कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि किस तरह काम करें और पार्टी को मजबूत बनाएं. दक्षिणा विधानसभा में टिकट दावेदारों की भर्ती संख्या पर उन्होंने कहा कि जो पार्टी के लिए काम करता है उसकी इच्छा होना स्वाभाविक है कि वह भी चुनाव लड़े और विधायक बने आगे वरिष्ठ नेता तो तय करना है की किस टिकट दिया जाएगा. पिछले चुनाव में मिली पराजय पर नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि पिछले पराजय पर मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा जो कुछ हुआ वह पार्टी के सभी आला नेताओं को पता है इस बार भी पार्टी नेतृत्व जिसे चाहेगी उसे टिकट देगी और पार्टी का निर्णय ही सर्वोपरि होगा.
पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा दक्षिण विधानसभा से मांगा है मैंने टिकट, आगे पार्टी निर्णय लेगी
दक्षिण विधानसभा से टिकट मांग रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा कि टिकट किसे देना है यह पार्टी को तय करना है लेकिन इतना तय है कि मैं दक्षिण से टिकट मांग रहा हूं आगे पार्टी जो भी निर्णय लेगी वह निर्णय उन्हें स्वीकार होगा.