ग्वालियर। डबरा कस्बे से ग्वालियर में पढ़ाई के लिए आई एक छात्रा को एक सिरफिरा युवक पिछले लंबे समय से परेशान कर रहा है आरोपी द्वारा छात्रा पर जबरन दोस्ती करने का दबाव भी बनाया जा रहा है और जब छात्रा ने इनकार किया तो आरोपी युवक ने उसे कॉलेज से लौटते समय कैंसर पहाड़ी पर रोक कर उसके साथ छेड़खानी की और धमकाया भी है इसके बाद पीड़ित छात्रा ने मामले की शिकायत कंपू थाना पुलिस को की है और पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में कैंसर पहाड़ी स्थित नर्सिंग कालेज से पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ करने वाले आरोपी ने छात्रा को एसिड अटैक की भी धमकी दी है। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। दरअसल मूल रूप से डबरा की रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा कैंसर पहाड़ी स्थित नर्सिग कालेज से पढ़ाई कर रही है। उसे पुनीत राणा कई दिनों से परेशान कर रहा है। वह छात्रा पर दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा है। बीते रोज उसने छात्रा का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद जब छात्रा ने विरोध किया तो एसिड अटैक की धमकी दी। यह घटना पीजी कालेज आफ नर्सिंग की ही है। कंपू थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने बताया कि आरोपी पिछले कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा है छात्रा का कहना है की आरोपी ने रास्ता रोककर उसे धमकाया है और छेड़खानी भी की है एसिड अटैक की धमकी की बात छात्रा ने हमें नहीं बताई है लेकिन छात्रा की शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.