ग्वालियर । शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के जिला न्यायालय के पास बनी बैंक में पति के निधन के बाद मिली मुआवजा राशि को निकालने पहुंची महिला से उसके जेठ और सांस न सिर्फ मुआवजा राशि की रकम बल्कि उसके मासूम को लेकर भी भाग खड़े हुए जिसके बाद पीड़ित महिला ने तुरंत इंदरगंज थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी ।घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने जब पैसे और बच्चे को लेकर भागे सास और जेठ से बात की है तो उन्होंने रिश्तेदार के यहां जाना बताया है जिसके बाद दोनों को थाने बुलाया गया है.
दरअसल मुरैना जिले के कोलारस क्षेत्र के रिठौरा मैं रहने वाली महिला भारती यादव के पति रविंद्र यादव का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था जिसके बाद पति के निधन के बाद मुआवजे के रूप में मिली ₹500000 से अधिक राशि को निकालने के लिए भारती यादव अपनी सास और जेठ के साथ इंदरगंज स्थित बैंक पहुंचे थे पैसे जैसे ही भारती यादव को मिले वैसे ही जेठ ने रुपयों से भरा थैला उससे छीन लिया और उसके 1 साल के मासूम बेटे को भी उससे छीन कर सास और जेठ महिला को अकेला छोड़ कर यहां से फरार हो गए । जिसके बाद पीड़ित महिला ने मामले की सूचना इंदरगढ़ थाना पुलिस को दिए टीआई अनिल सिंह भदौरिया का कहना है कि महिला ने घटना बताई है जिसके बाद सास और जेठ से संपर्क किया गया है उनका कहना है कि उन्होंने रुपए छीने नहीं है वह अपने रिश्तेदार के घर गए हैं और वापस थाने आकर रुपए देने का आश्वासन दिया है अगर सास और जेठ वापस लौट कर नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।