ग्वालियर । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में लुटेरों, चोरों, नकबजनों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 10.08.2023 को थाना कम्पू क्षेत्रान्तर्गत पोसम्पा रेस्टोरेंट के पास कैंसर पहाडी की ओर कुछ अज्ञात लुटेरे, एक्टिवा सवार फरियादी व उसके दोस्त की मारपीट कर सोने की चेन मय पेण्डल व मोबाइल लूटकर भाग गये थे। जिसकी रिपोर्ट थाना कम्पू में दर्ज की जाकर उक्त लूट के अज्ञात आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गई। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(क्राइम/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान को क्राइम ब्रांच व थाना कम्पू की संयुक्त टीम बनाकर उक्त लूट की घटना के अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतारसी करने के निर्देश दिये गये। इस पर से अति. पुलिस अधीक्षक(क्राइम/यातायात) द्वारा क्राइम ब्रांच टीम को घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक कर अज्ञात लूटेरों की पतारसी करने के निर्देश दिये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे एवं सीएसपी इन्दरगंज श्री अशोक सिंह जादौन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक शिवकुमार शर्मा के द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को उक्त लूट की घटना के अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर तीन संदेहियों को पकड़ लिया। पकड़े गये संदेहियों से की गई पूछताछ में उन्होने उक्त लूट की घटना करना स्वीकार किया। पकड़े गये तीनों आरोपी गुढ़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त लूट की घटना कारित की थी। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों की निशादेही पर लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली गई है। लूट का शेष मशरूका सोने का पेण्डल व मोबाइल बरामद करना शेष है। पुलिस टीम पकड़े गये आरोपियों से उनके अन्य साथियों व जिले में हुई अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है। एसपी ग्वालियर ने उक्त लूट के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।
ज्ञात हो कि दिनांक 11 अगस्त को थाना कम्पू में फरियादी निवेश पाण्डे निवासी हरिशंकरपुरम ग्वालियर ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि दस्य अगस्त के रात्रि करीबन 11.25 बजे वह अपने घर से एक्टिवा से अपने दोस्त अंकित सक्सेना के साथ घूमने के लिये निकला था। पोसम्पा रेस्टोरेंट के पास कैंसर पहाडी की ओर रेस्टोरेंट से 500 मीटर आगे रोड पर करीब चार लडके खडे दिखे, जिन्होने मेरी एक्टिवा को रोका और फिर दो-तीन लडके मेरे दोस्त अंकित को झाडियों में ले गये तथा एक लडके ने पीछे से मेरी सोने की चेन खींच ली जिसमें सोने के गणेश का पैण्डल डला हुआ था तथा मेरी व मेरे दोस्त की मारपीट कर दी। वह लोग मेरा ओप्पो एफ-19 प्रो मोबाइल व सोने की चेन छीनकर भाग गये। फरियादी को संदेह है कि लुटेरे चार से अधिक हो सकते हैं जो घटना के समय झाड़ियों में छिपे हुए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कम्पू में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 410/23 धारा 394 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
बरामद जशरूकाः– लूटी गई सोने की चेन
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक शिवकुमार शर्मा, क्राइम ब्रांच टीम – उप निरी. पूनम कटारे, प्र.आर. हरेन्द्र गुर्जर, आरक्षक सुमित शर्मा, प्रमोद शर्मा, रूपेश शर्मा। थाना कम्पू टीम – उप निरीक्षक सुरेश कुशवाह, महेन्द्र सिंह कुशवाह, प्र.आर. रामनिवास गुर्जर, आरक्षक हैदर अली, सक्षम तिवारी, समीम खान, राजपाल गुर्जर, मनीष रावत, बैदेही शरण, संतोष शर्मा, श्रीनिवास, प्र.आर. चालक सुरेश, सैनिक उत्तम सिंह।