उज्जैन । प्रदेश के पेंशनर्स भी अब सरकार के खिलाफ आंदोलन के मूड में हैं । पेंशनर्स एसोसिएशन ने उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में सरकार को यह चेतावनी दी।
पुलिस पेंशनर्स संघ एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के संयुक्त अध्यक्ष भवँर सिंह जादौन ने बताया कि विगत दिनों उज्जैन में हुई प्रांतीय बैठक में डीए एरियर 32+27माह का भुगतान राज्य सरकार के नहीं करने , मेडिकल आयुष्मान और पुरानी पेंशन बहाली की मांगों पर ध्यान नहीं देने के मामले में नाराज़गी जाहिर की गई। महाकुंभ की नगरी उज्जैन में केमपी सिंह परिहार अध्यक्ष पुलिस पेंशनर्स संघ तथा श्याम जोशी अध्यक्ष पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश की संयुक्त अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से कर्मचारी पेनशनर संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया। एसोसियेशन के महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह के प्रस्ताव पर एवं एमपीएस परिहार को सर्वसम्मति से संयुक्त मोर्चा का अध्यक्ष चुना गया । इंसमे तय हुआ कि सभी जिलों में संघर्ष समिति बैनरतले आन्दोलन आयोजित किए जाएंगे। भोपाल में संयुक्त मोर्चा एक विशाल आन्दोलन किया जाएगा। विशाल रैली धरना-प्रदर्शन स्थान दिनांक तय हो गई है। 22अगसत को भोपाल में एकत्रित होंगे ।
एच पी उर्मिलिया, संरक्षक , सरनाम सिंह जादौन, मोहन सिंह कुशवाह उपाध्यक्ष आरपी शर्मा बीएल टुंडेले एन के गोश्वामी अजमेर सिंह रावत जिलाध्यक्ष हीरासिहचौहान ग्वालियर, प्रमोद सिंह भदौरिया उज्जैन सहित सभीजिलो के उपस्थित अध्यक्षों ने हर्ष व्यक्त करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष श्री परिहार को बधाई शुभकामनाएं दी ।