MORENA. मध्यप्रदेश में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र हासिल कर सरकारी नौकरी पाने का बड़ा घोटाला मीडिया में उजागर होने के बाद अब प्रशासन और पुलिस ने भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है । फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने वाले 77 लोगों पर मामला दर्ज कराया है। जिला शिक्षा अधिकारी के पत्र पर भृत्य ने शिकायत दर्ज कराई है।
कोतवाली पुलिस के टीआई ने बताया कि कूटरचित दस्तावेज से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। कुछ समय पूर्व शिक्षकों की भर्ती के बाद फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र का मामला सामने आया था ।
यह है पूरा मामला
यहां बता दें कि प्रदेश में 750 नियुक्त शिक्षकों में से 450 दिव्यांग प्रमाण पत्र मुरैना में ही बने निकले थे। यह तथ्य प्रकाश में आने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए पत्र लिखा था । जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि इनमे से मुरैना जिला चिकित्सालय में 77 लोगों के नाम दिव्यांग पंजी में दर्ज ही नहीं थे । इन लोगो द्वारा फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति ले ली थी , कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।