ग्वालियर। ग्वालियर में आज जागरूक पब्लिक ने एक दुकानदार को उसके साथ धोखा होने से बचा लिया। मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है जहाँ गरगज कालोनी में एक ठग फर्जी ऑनलाइन पेमेंट कर सामान ले जाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। शातिर आरोपी ने सामान ख़रीदा और दुकान पर रखे बारकोड से अपने मोबाइल में फोन पे से स्कैन किया और फिर दुकानदार को 2 हजार रुपये के सक्सेसफुल पेमेंट का स्क्रीन शॉट दिखा दिया दुकानदार ने स्क्रीन शॉट देखकर भरोसा कर लिया लेकिन वो लड़के को सामान दे पाता उससे पहले ही दुकान पर खड़े मनीष शर्मा नामक युवक ने दुकानदार को रोक लिया और उसे कहा कि वह अपने मोबाइल में चैक कर ले कि रुपये का पेमेंट पहुंचा है की नहीं। फर्जीवाड़ा करने वाले युवक ने खतरा भांपकर भागने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया।
दुकानदार ने वहां बैठे मनीष शर्मा को बताया कि उसके मोबाइल में कोई पेमेंट रिसीव नहीं हुआ यानि लड़का उसे फर्जी पेमेंट का स्क्रीन शॉट दिखाकर 2 हजार रुपये का चूना लगा रहा था। इसके बाद लड़का अपनी बाइक की तरफ भागा और उस पर बैठकर जल्दी से निकल भागा । क्षेत्रीय जनता ने पीछा करके लड़के को पकड़ लिया ।उससे फर्जीवाड़े का पूरा सिस्टम पूछा कर रिक्रिएट कराया और उसका वीडियो बनाया। जनता ने उसकी जमकर पिटाई भी लगाई और फिर पुलिस को फोन कर सौंप दिया।
आरोपी ने बताया कि उसका नाम प्रदीप कुशवाह है वह मुरैना का रहने वाला है उसके और साथी भी ऐसा काम करते हैं। एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने पब्लिक की इस जागरूकता के लिए बधाई दी ।उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। वह कैसे इस घटनाक्रम को करता है उसे कौन मदद करता है। फोन पे का फर्जी मैसेज कौन करता है। वह अब तक कितने दुकानदारों के साथ फर्जीवाड़ा कर चुका है औ कब से यह काम कर रहा है। यह सब जानकारी निकाली जा रही है। आरोपी के पास से एक राजस्थान के अलवर से पास बाइक मिली है जिसे उसने 5 हजार रुपये में खरीदना बता रहा है। उस पर शंका है कि यह चोरी की हो सकती है। अलवर पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है। मैं ले लिया है फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जारी है।