ग्वालियर।. विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस नेताओं की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा ग्वालियर से दावेदारी जता रहे कांग्रेस नेता सुनील शर्मा द्वारा लगातार ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को उठाया जा रहा है इस बीच कांग्रेस नेता ने ग्वालियर विधानसभा में दूषित पेयजल सप्लाई का आरोप लगाया है और बिसलेरी की बोतल में गंदा पानी भरकर में निगम मुख्यालय पर पहुंचे और धरना भी दिया.
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा ग्वालियर में गंदे पेयजल सप्लाई की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है ऐसे में कांग्रेस नेता सुनील शर्मा आज ग्वालियर नगर निगम जनसुनवाई के दौरान जब गंदे पानी की समस्या लेकर निगम मुख्यालय पहुंचे तो उन्हें जनसुनवाई कक्ष में नहीं जाने दिया जिससे आक्रोशित होकर भी निगम मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए उनका आरोप है कि ग्वालियर विधानसभा में ऊर्जा मंत्री पदम सिंह तोमर के निवास के आसपास के क्षेत्र में ही लगातार गंदे पानी की सप्लाई हो रही है 15 दिन पूर्व जति की लाइन इलाके में लगातार गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है कुछ वर्ष पूर्व गंदे पानी की सप्लाई के कारण यहां बच्चों की मौत तक हो चुकी है यह वही विधानसभा है जहां गंदे पानी की सप्लाई को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने काफी नाटक नौटंकी की थी लेकिन समस्या का निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है जिस कारण मजबूरन उन्हें धरने पर बैठना पड़ा है.