ग्वालियर। रक्षाबंधन के पावन मौके पर ग्वालियर सेंट्रल जेल में भी बहनों को भाइयों से मिलाने और भाइयों की कलाई पर राखी बंधवाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए जहां दोपहर बाद तक सेंट्रल जेल में भाइयों से मिलने के लिए बहनों की कतारें नजर आईं. जिसके लिए जेल प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम भी किए गए हैं.

रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश मे उत्साह और परंपरागत ढंग से मनाया जा रहा है। बहनों द्वारा अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा जा रहा है । इस दौरान ग्वालियर के सेंट्रल जेल में बन्द अपने भाइयों की कलाई सूनी न रहे इसलिए यहां उनकी बहनों की भीड़ उमड़ी. जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में बाहर से मिठाई या अन्य सामान ले जाने की इजाज़त सुरक्षा कारणों से नही दी गई है लेकिन वे जेल की कैंटीन से पैसे देकर मिठाई खरीद सकतीं हैं । यहां काफी मिठाई बनाई गई है । जिनके पास पैसे नही भी उनको भी मिठाई जन सहयोग से दी जा रही है । यहां भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली.

जेल अधीक्षक विदित सिरवैया ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर जेल प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन के पावन मौके पर सेंट्रल जेल में विशेष इंतजाम किए गए हैं लगातार यहां पहुंच रही बहनों द्वारा अपने भाइयों को राखी बांधी जा रही है और दोपहर तक 10000 महिलाओं ने अपने भाइयों से मुलाकात राखी बांधी है और यह संख्या 20000 के ऊपर पहुंचेगी जिसको देखते हुए जेल प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।