भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी पूरी ताकत झौंक दी गई है पार्टी के आला नेताओं द्वारा लगातार अपनी रणनीति तैयार की जा रही है इस बीच प्रदेश की पहली सूची में टिकिट पाने वाले प्रत्याशियों की एक विशेष बैठक राजधानी भोपाल के प्रदेश भाजपा कार्यालय में बुलाई गई जहां पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने टिकिट पाने वाले 39 प्रत्याशियों से वन-टू-वन चर्चा कर उन्हें विधानसभा चुनावों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
39 सीटों पर घोषित हो चुके है उम्मीदवार
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है और इससे पहले ही भाजपा ने प्रदेश की 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पांच दिन पहले की गई घोषणा के बाद आज इन प्रत्याशियों की भोपाल के प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेता इन 39 प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देंगे.
बता दें राजधानी भोपाल के प्रदेश भाजपा कार्यालय में सुबह 10.30 बजे से बैठक की शुरुआत हुई है।
यह लोग बैठक में हुए शामिल
इस बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शामिल हैं. यह नेता इन 39 प्रत्याशियों को आज जीत के लिए टिप्स देंगे, कैसे अपनी विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता रखना है.