भिण्ड । भिण्ड जिले के माझी समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने विगत दिनों सदाशिव माझी मुर्मू के नेतृत्व में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर उनसे मांग की कि भिण्ड शहर में मुर्मू तिराहे पर पड़ी भूमि पर माझी समाज के महानायक तिलका माझी की प्रतिमा की स्थापना की जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि माझी समाज पूरे ग्वालियर – चम्बल संभाग में बड़ी संख्या में है खासकर भिण्ड जिले में भी गाँव गाँव मे फैला हुआ है और उनकी वर्षों से यह मांग चली आ रही है । दो माह पहले मुख्यमंत्री जी को भो ज्ञापन दिया गया लेकिन अभी तक उस पर ध्यान नहीं दिया गया है। अब समाज ने जगह भी चिन्हित कर ली है। आपसे आग्रह है कि इसे मुर्मू तिराहे पर रिक्त पड़ी जगह पर स्थापित कर शहीद तिलका माझी का स्मारक भी बनांया जाये।
अंचल में बड़ी संख्या में रहते हैं माझी
गौरतलब है कि ग्वालियर चम्बल अंचल में बड़ी संख्या में माझी समाज के लोग निवास करते है । लहार, गोहद,दतिया और उप नगर ग्वालियर सहित अनेक विधानसभा सीटें है जिनमें इस समाज की संख्या काफी है ।