ग्वालियर।ग्वालियर के पिछोर थाना क्षेत्र में मंदिर के बाहर लगे हैंडपंप से पानी भरने की बात से नाराज होकर इलाके के दबंगों द्वारा एक दलित वर्ग के युवक के साथ ना सिर्फ जमकर मारपीट की गई बल्कि उसे सड़क पर घसीटा भी गया घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पिछोर थाना पुलिस ने दलित युवक की शिकायत पर इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अंकित गुर्जर और उसके आधा दर्जन साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है उनकी तलाश की जा रही है तो वहीं दूसरे पक्ष ने भी इस मामले में आरोप लगाया है की विशाल जाटव द्वारा शराब पीकर मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की जा रही थी और जब रोका गया तो उसने झगड़ा किया पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
घटना पिछोर थाना क्षेत्र के बड़ी अकबर की है यहां विशाल जाटव निवासी बड़ी अकबई पिछोर थाना पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गांव के मंदिर के बाहर हेड पंप से पानी भरने के विवाद में आरोपी अंकित गुर्जर और उसके आधा दर्जन साथियों द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जमीन पर घसीटा गया इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है जिसके बाद पुलिस द्वारा इस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है वहीं फरियादी विशाल जाटव की शिकायत पर अंकित गुर्जर और उसके आधा दर्जन साथियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है दूसरे पक्ष ने भी इस मामले में विशाल जाटव पर शराब पीकर मंदिर के बाहर हंगामा करने का आरोप लगाया है पुलिस द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.