ग्वालियर । नशे के अवैध कारोबार से जुड़े तस्करों के खिलाफ ग्वालियर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है इस बीच पुलिस ने देर रात हजीरा इलाके के गाटर वाली पुलिया से एक गांजा तस्कर को दबोचा है उसके कब्जे से पुलिस ने 10 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसकी कीमत ₹60000 के करीब आकी गई है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है ।
पुलिस के अनुसार मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी कि हजीरा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का गांजा तस्कर गांजा सप्लाई करने आया हुआ है जिसके बाद पुलिस ने गडर वाली पुलिया के नीचे सूचना तंत्र मजबूत किया था और जैसे ही युवक गांजा लेकर यहां पहुंचा पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा पकड़े गए आरोपी की पहचान मनोज राठौर के रूप में हुई है जो कि उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है पुलिस अब उससे नशे के इस गोरखधंधे से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी के लिए पूछताछ में जुटी है।