ग्वालियर। इंद्रधनुष, एक कदम जल संरक्षण की ओर कार्यक्रम के तहत आज ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन सिटी सेंटर स्थित को – वर्किंग स्पेस ग्रैब स्पेस में आयोजित किया गया जिसमें लगभग ३० से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ओर अपनी कविताओं एवं गीत से वहां उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुकुट बिहारी सरोज सम्मान प्राप्त असम की जानी मानी युवा कवियत्री सुश्री कविता कर्माकर रही। विशेष अतिथि के तौर पर शहर की ख्यातिप्राप्त कवियत्री सुश्री करुणा सक्सेना एवं नगर निगम उप आयुक्त श्री शिशिर श्रीवास्तव और गूंज की डायरेक्टर सुश्री कृति सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी नीलम सिंह ने ली। सभी प्रतिभागियों ने स्वरचित सौंदर्य रस, वीर रस, करुणा रस आदि से औत प्रोत कविताओं का पाठन किया, एक तरफ मुहब्बत और प्रेम में सराबोर रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीता तो वहीँ दूसरी और उन्होंने इस समय देश में हो रही घटनाओ पर कटाक्ष भी किया। कुछ युवा प्रतिभागियों ने अपने गीतों से सभी का गुनगुनाने पर मजबूर किया।
युवाओं के जोश को देखते हुए अतिथि भी अपने आपको नहीं रोक पाए ओर अपनी बेहतरीन कविताओं को श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। अपने उद्धबोधन में सुश्री करुणा जी ने कहा कि आज युवा सार्थक कवितायेँ रच रहा है, जिनमे कोई सामाजिक सन्देश या साहित्य की खुशबू महकती है। ये वो पीढ़ी है जो साहित्य के पथ पर चलते हुए समाज सुधारक का कार्य कर रही है। समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री कर्माकर जी ने कहा कि लगता ही नहीं कि ये अनुभवहीन कवि या लेखक हैं , इनके विचार ओर जोश किसी भी विषय पर एक स्थापित लेखक से कमतर नहीं हैं। ये वो पीढ़ी है जो अपने शब्दों से भारत का एक नया इतिहास रचेगी।
कार्यक्रम के अंत में सुश्री कृति सिंह जी ने उपस्थित अतिथियों के साथ मिलकर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया ओर श्री अछेन्द्र सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से सुश्री स्तुति सिंह, सुश्री नीरू एवं हरीश पाल जी ने सभी अतिथियों का पुष्पहार द्वारा स्वागत किया।