ग्वालियर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 10 सितंबर को ग्वालियर में रोड शो निकालने के बाद ग्वालियर के फूल बाग मैदान पर आम सभा को संबोधित करेंगे । ऐसे में सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए पूरा जिला प्रशासन और पुलिस महकमा तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। खासकर कम के कार्यक्रम में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं जिससे सीएम के कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो सके. जिसके लिए सीएम के रोड शो के रूट से लेकर सभा स्थल तक चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा.
नीमच सहित प्रदेश के कई स्थानों पर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पथराव और यात्रा में व्यवधान पहुंचने की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह चिंता में डूबा हुआ है ऐसे में ग्वालियर में होने वाले सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं बाहर से आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग से लेकर कार्यक्रम स्थल तक तकरीबन 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा कार्यक्रम स्थल की सीसीटीवी से निगरानी होगी हाई राइज बिल्डिंग पर पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी और ड्रोन का भी इस्तेमाल होगा. अव्यवस्था कोई भी व्यक्ति फैलाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि किसी को भी किसी कार्यक्रम में व्यवधान डालने का हक नहीं है जो व्यक्ति कायदे से अपनी बात उन तक पहुंचना चाहेगी उसे पहुंचने का प्रयास किया जाएगा लेकिन गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.