मुरैना । मुरैना -सबलगढ मार्ग पर बस पलट जाने से उसमे सवार 2 लोगों की मौके पर ही हुई मौत हो गई। इसमें सवार लगभग 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। यह घटना जौरा थाना क्षेत्र के सिकरौदा के पास की है। ,जौरा नगर के बाहर यह हादसा हुआ। यह बस दतिया से मुरैना के सबलगढ़ की ओर जा रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही जौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर प्राथमिक चिकित्सा के लिए जौरा में 17 और कैलारस अस्पताल में 4 घायलों को लाकर भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल 8 लोंगों को मुरैना चिकित्सालय रैफर किया गया है। मृतकों की नहीं हुई है पहचान,पुलिस अपनी कार्यवाही में जुटी।