ग्वालियर। मुरैना जिले के रिठौरा इलाके की रहने वाली एक युवती द्वारा एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोप लगाया गया है कि गांव के एक युवक द्वारा उसका अश्लील वीडियो वायरल किए जाने के बाद उसके परिजनों द्वारा उसे घर से बाहर निकाल दिया गया है इसके साथ ही उसने अपने जीजा पर भी आरोप लगाया है कि वह उसे पर गंदी नजर रखता है एसपी ऑफिस में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित युवती की शिकायत सुनते हुए मामले में महिला थाना पुलिस को उचित जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
युवती ने पुलिस को यह बताया
एसपी ऑफिस पहुंची पीड़ित युवती ने बताया कि गांव के रहने वाले सौरभ प्रजापति नाम के युवक से उसकी पहचान थी। इस दौरान युवक ने उसके अश्लील वीडियो बनाकर गांव में वायरल कर दिया । जब उसने इस मामले की शिकायत अपने परिजनों से की तो मां पिता और अन्य परिजनों द्वारा उल्टे उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया ।
एसपी से मांगी सुरक्षा
पीड़ित का कहना है कि उसका जीजा भी उसे पर गलत नजर रखता है इसलिए उसे अपनी जान का खतरा है और उसे सुरक्षा प्रदान की जाए एसपी ऑफिस में मौजूद एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने पीड़ित युवती की बात सुनते हुए महिला थाना पुलिस को इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.