ग्वालियर। ग्वालियर के सत्यनारायण का मोहल्ला इलाके में एक बर्थडे पार्टी में पहुंचे युवक पर बाइक से आए दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे पैर में गोली लगने से युवक घायल हुआ है तो वही बदमाश फायरिंग करके मौके से फरार हो गए जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है , इलाके में रंगदारी जमाने के लिए फायरिंग की यह घटना हुई है घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हमलावरों की पहचान हो गई है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
ग्वालियर थाना क्षेत्र के जहांगीर कटरा भैंरो बाबा मंदिर के पास रहने वाला 21 वर्षीय गगन राठौर पुत्र भागचंद्र राठौर के दोस्त रितिक मांझी का रविवार को बर्थडे है। इसे अपने अंदाज में मनाने के लिए गगन शनिवार रात 12 बजे ही उसके घर सत्यनारायण का मोहल्ला राम जानकी मंदिर पर पहुंचे। साथ में दोस्त प्रथम गुप्ता, भानू झा, मोहित राय और देवराज शाक्य थे। कुछ देर इंजाय करने के बाद गगन और उसके साथी रितिक के जन्मदिन का केक काटने के लिए दरवाजे पर पहुंचे और केक काटने की तैयारी कर रहे थे, तभी पास ही रहने वाले रोहित राजपूत और नकुल राजपूत, यादव मोहल्ला की तरफ से बाइक से आए।रोहित बाइक चला रहा था और नकुल पीछे बैठा था। उनके पास आने से पहले ही नकुल ने कट्टा निकाला और हवा में लहराते हुए एक फायर कर दिया। अभी कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही नकुल ने कट्टा वापस लोड कर लिया और इस बार उसने जन्मदिन मना रहे दोस्तों की तरफ फायर किया। गोली पैर में लगने से गगन घायल हो गया है।गगन को गोली लगते ही उसके साथियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत उपचार के बाद खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी है, लेकिन आरोपी अपने घरों से फरार मिले हैं। पुलिस अब उनके संभावित स्थानों का पता लगाकर दबिश दे रही है।