ग्वालियर। महाराज पुरा इलाके के शताब्दी पुरम में एक निर्माणाधीन कॉलोनी में जीडीए द्वारा निगम और पुलिस प्रशासन की मदद से यहां बन रहे आवासों की बाउंड्री को बीते रोज जेसीबी लगाकर तोड़ दिया गया मामले की सूचना जब भवन स्वामियों को लगी तो उन्होंने काफी हंगामा किया इसके बाद टुड़ाइ करने पहुंची टीम वापस लौट गई, लेकिन जिन लोगों की जमीन की बाउंड्री बाल तोड़ी गई वे नाराज लोग आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और ए डी एम टी एन सिंह को ज्ञापन देकर जी डी ए पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाया है इस दौरान आप नेत्री भी यहां उनके समर्थन में कलेक्ट्रेट पहुंची और किसी भी सूरत में लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देने की बात कही.
दरअसल शताब्दीपुरम इलाके में निर्माणाधीन कॉलोनी में 70 से 80 लोगों द्वारा प्लॉट क्रय किए गए हैं जिनमें से तकरीबन 40 लोग प्लॉट पर भवन निर्माण का काम भी शुरू कर चुके हैं और प्लाट की बाउंड्री भी करा चुके हैं इनका आरोप है कि बीते रोज जी डी ए के इंजीनियर पुलिस और निगम प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त जमीन को अपना बताते हुए जेसीबी की मदद से बाउंड्री तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया प्लॉट मालिकों ने जब प्लॉट की रजिस्ट्री के दस्तावेज और टैक्स रसीदों के साथ जब उक्त जमीन पर की जा रही कार्रवाई को गलत बताकर हंगामा किया तो टीम यहां से लौट गई. उक्त जमीन पर मालिकाना हक का दावा कर रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने 2012 में इस जमीन को खरीदा था और उसकी रजिस्ट्री सहित सभी दस्तावेज उनके पास है टैक्स भी उनके द्वारा जमा किया जाता है बावजूद इसके जी डी ए उक्त जमीन पर अपना कब्जा जमाना चाहती है जिसके लिए यह कार्रवाई की गई है जो की पूरी तरह से गलत है और जब उन्हें पता लगा कि इस कार्रवाई के बारे में प्रशासन के अन्य अधिकारियों को भी पता नहीं है तो फिर वे यहां कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देने यहां आए हैं. मामले की जानकारी पर आप नेत्री मनीक्षा सिंह तोमर भी कलेक्ट्रेट पहुंची और जी डी ए के इंजीनियर और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए बाद में एडीएम टी एन सिंह ने ज्ञापन लेकर मामले की जांच कराने आश्वासन दिया है लेकिन नाराज लोगों का कहना है अगर उचित जांच नहीं होती है तो सोमवार को निगमायुक्त कार्यालय पर ज्ञापन देकर धरना भी देंगे।