मुरैना । ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने आज एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। आरोप है कि यह पटवारी नामांतरण पर अमल करने के नाम पर पर 15 हजार की रिश्वत मांग रहा था और आज जब उसने फरियादी को पैसे देने अपने आवास पर बुलाया तो वही तत्काल लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी थी।
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि मुरैना जिले के ग्राम गलेथा हवेली का पुरा तहसील जौरा जिला मुरैना निवासी केएस सिकरवार पुत्र धनीराम ने ऑनलाइन नामांतरण अमल करने के लिये पटवारी सुरेश बंजारा हल्का नंबर 93 तहसील जौरा जिला मुरैना से संपर्क किया था। पटवारी सुरेश बंजारा ने पहले उससे बहुत चक्कर लगवाए और फिर इसके एवज में सिंह से 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। परेशान फरियादी ने पटवारी को सबक सिखाने का निर्णय लिया और लोकायुक्त कार्यालय में मिला और शिकायत की । इसके बाद लोकायुक्त ने उसे जाल में फंसाने की रणनीति बनाई ।
आज जब फरियादी ने पटवारी से बात की तो उसने पैसे लेकर घर पर ही आने को कहा। फरियादी लोकायुक्त से पावडर लगे नोट लेकर उसके घर पहुंचा जैसे ही उसने पैसे दिए वैसे ही आपसास छुपकर खड़े लोकायुक्त के दल ने पैसों सहित उसे दबोच लिया। उंसके हाथ धुलवाए गए जो गुलाबी हो गए । खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है ।
रिश्वत की राशि आज जैसे ही केन्द्र सिंह ने पटवारी को उसी के आवास पर दी तो योजनानुसार लोकायुक्त ग्वालियर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।