ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस द्वारा नशे का व्यापार करने वाले अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है इस बीच ग्वालियर क्राइम ब्रांच और महाराजपुर थाना पुलिस ने दो गांजा तस्कर दबोचा हैं और उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में गांजे की खेप बरामद की गई है आरोपी लोहे के पाइप में गांजा छुपा कर उड़ीसा से लेकर आए थे और उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में थे।
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से दो गांजा तस्कर शहर में आए हैं जिस पर पुलिस ने बस स्टैंड इलाके में नाकाबंदी करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी पुलिस को देखकर आरोपी बस स्टैंड इलाके से महाराजपुर की ओर निकल भागे लेकिन पुलिस ने आरोपियों का पीछा करने दबोच लिया और उनके सामान की जब तलाशी ली गई तो पुलिस को ना तो गांजा बरामद हुआ ना कोई अन्य नशे का पदार्थ मिला लेकिन जब पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से मिले आठ लोहे के पाइप चेक किया तो पुलिस भी दंग हो गई क्योंकि लोहे के पाइप के अंदर पॉलिथीन में पैक करके आरोपियों द्वारा गांजे को रखा गया था पकड़ा गया माल तकरीबन 240000 रुपए का है जिसका वजन 16 किलोग्राम निकला है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी मुकेश निवासी मुरैना और दीपक कुमार निवासी मथुरा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. और नशे के एक इस गोरख धंधे से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनसे पूछता शुरू कर दी गई है.