ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि आज इतिहास रच गया । हर भारतवासी का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा तिरंगा झंडा चांद पर गाढने का कार्य इसरो और वैज्ञानिकों विशेषज्ञों द्वारा सफल पूर्वक करके एक नया इतिहास रचने का पूरा भारत उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहा था। ये यह एक एैसा समय है जिस समय है जिस समय में हमारे पिछले नौं वर्ष की मेहनत मशक्कत वैज्ञानिकों की सरकार की सफलता की तरफ हम लोग आगे बढ रहे हैं। इससे भारत का एक नया परचम विश्व में लहरा गया।
अजीज कुरैशी के बयान पर कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सॉफ्ट हिंदुत्व को लेकर अपनी ही पार्टी की आलोचना की है। कुरैशी ने एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस नेता आजकल जय गंगा मैया जय नर्मदा मैया कहते हैं। यह डूब मरने की बात है। इस बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी चुटकी ली है उन्होने कहा कि चुनाव आता है तो कांग्रेस के अनेक मुखौटे धर्म जाति के नाम पर धार्मिक यात्रा की बात की जा रही है धर्म और जाति का मुखौटा पहनने की आदत कांग्रेस की पुश्तैनी है। मुखौटे को उतारने के बाद भी जो जनता ने उतारा है बार बार जिसके बाद भी कांग्रेस सीख नहीं पा रही है। और यही हाल नवंबर और दिसंबर के चुनाव में कांग्रेस का होने वाला है।
वाटर मैनेजमेंट के लिए यूनेस्को द्वारा ग्वालियर के चयन पर कहा इससे हमारा उत्साह बढेगा
वाटर मैनेजमेंट के लिए यूनेस्को द्वारा ग्वालियर के चयन पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जो माधव महाराज के समय पर एक नवीन ग्वालियर को बसाया गया था सामाजिक दृष्टिकोंण के आधार पर स्वास्थ्य और चिकित्सा के दृष्टिकोंण के आधार पर पानी की व्यवस्था के आधार पर वाटर मैनेजमेंट और कृष्कों के लिए जो बांध बनाए गए थे आज तक ढेड सौ वर्ष बाद भी उसी का अमृत हम सब ग्वालियर चंबल के वासी और मंदसौर नीमच तक शाजापुर तक उसी का लाभ आज भी जनता ले रही है यह दूर दृष्टिकोंण उनकी थी और आज हमारी सरकार भी उसी रास्ते पर पूर्ण रूप सें संकल्पित होकर आगे बढ रही है। मैं बधाई देना चाहता हूं कि यूनेस्को द्वारा एक मान ग्वालियर और समूची क्षेत्र को दिया गया है। इससे उत्साह भी बढेगा और तीव्र गति से कार्य करने के लिए हम लोग पूर्ण रूप से संकल्पित होंगे।