GWALIOR. सड़क बनाने के नाम पर खोदी गईं सड़कें और खुले पड़े सीबर के चेम्बर लोगो की जान के दुश्मन बन गए है। ऐसे ही एक चेम्बर की चपेट में आया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का एक रिपोर्टर गम्भीर रूप से घायल हो गया। वह न्यूरॉलाजी में भर्ती है जहां अभी भी उंसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
स्मार्ट सिटी की बदहाल सड़कें
शहर की बदहाल सड़कों की हालत अब किसी से छुपी हुई नहीं है जगह जगह खुदे पड़े गड्ढे और सीवर चैंबर लोगों की जान के दुश्मन हो रहे हैं बीती रात एक टीवी रिपोर्टर ऐसे ही सीवर गट्टे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है घायल पत्रकार वेंटीलेटर पर है।
सरकारी लापरवाही सामने आई
देर रात कवरेज कर घर जा रहे रिपोर्टर अतुल राठौर के साथ यह हादसा हुआ है. मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर की विधनसभा के प्रसाद नगर गेट के सामने लंबे समय से खुले पड़े हैं सीवर चैंबर और सीबर । अनेक बार शिकायत करने के बाद कोई कार्यवाही नही हुई। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी इसका ठीकरा एक दूसरे के सिर फोड़ रहे हैं।
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी नगर निगम ने चैंबर बंद नहीं किए हैं जिसके कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही है।
मंत्री ने दिए निर्देश कलेक्टर पहुंचे देखने
प्रभारी मंत्री तुलसी राम सिलावट ने इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही दूरभाष पर प्रशासन से बात की जेएएच प्रबन्धन से बात कर घायल पत्रकार के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें हर संभव उपचार देने के निर्देश दिए । कलेक्टर अक्षय प्रताप सिंह ने भी हॉस्पिटल पहुंचकर घायल पत्रकार का हाल जाना ।