दतिया। इस समय पुरुषोत्तम मास चल रहा है इसलिए पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में लोग आध्यात्मिक शक्ति स्थल पीताम्बरा पीठ पर पहुंच रहे हैं । आज हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने सपत्नीक यहां पहुंचकर पूजा पाठ किया ।
आधा घण्टे रुके
हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला सपत्नीक दतिया पहुंचे । स्थानीय अधिकारियों ने उनकी गरिमापूर्ण अगवानी की । वे सीधे पीताम्बरा पीठ पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने वनखण्डेश्वर मंदिर स्थित प्राचीन शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और मां पीताम्बरा के दर्शन किये । वे आधा घंटे वहां रुकने के बाद यहां से रवाना हो गए
महाभारतकालीन है शिवलिंग
पीताम्बरापीठ में स्थित वनखण्डेश्वर मंदिर के नाम से विख्यात शिवलिंग अत्यंत प्राचीन बताया जाता है । मान्यता है कि यह महाभारतकालीन है और तब यह क्षेत्र वन क्षेत्र में स्थित रहा होगा इसीलिए कालांतर में इसका नाम वनखण्डेश्वर पड़ गया बाद में महाराज जी ने यहीं तपस्या की और पीताम्बरा पीठ और मां बगलामुखी देवी की प्राण प्रतिष्ठा करके इसे एक तांत्रिक पीठ के रूप में स्थापित किया।