ग्वालियर। ग्वालियर के झांसी रोड थाना इलाके में 24 घंटे के भीतर ही चाकू बाजी की दूसरी घटना हुई है जिसमें एक व्यक्ति चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए जया रोग्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है घायल व्यक्ति इसी अस्पताल में सफाई कर्मचारी के रूप में पदस्थ है हमलावर कौन है और किस वजह से यह हमला किया गया है यह बात अभी सामने नहीं आई है लेकिन एक ही इलाके में चाकू बाजी की दूसरी घटना से पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं बीती रात इसी इलाके में हुई चाकू बाजी में एक युवक की मौत हुई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
जेएएच से ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहा था घायल मनीष
यह घटना भी झांसी रोड थाना क्षेत्र के कटोरा ताल इलाके की है यही पास में बने जयारोग के चिकित्सालय में सफाई कर्मचारी के रूप में पदस्थ मनीष करोसिया अस्पताल में ड्यूटी खत्म करने के बाद घर के लिए निकला था मनीष कटोरा ताल चौपाटी के पास ओफो की बगिया से होकर गुजर रहा था तभी उस पर दो नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला किया और उस पर चाकुओं से गंभीर वार किए हैं घायल मनीष करोसिया के पेट में चाकू मारे गए हैं और वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए इसके बाद मौके पर पहुंची झांसी रोड थाना पुलिस ने हमले में घायल मनीष को तुरंत उपचार के लिए जयारोग चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर भेजा । जहां अभी उसका उपचार किया जा रहा है ।मनीष पर हमला करने वाले लोग कौन थे और किस वजह से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है यह अभी पुलिस को पता नहीं चल सका है । पुलिस का कहना है हमले में घायल हुए युवक के होश में आने के बाद ही पूरी स्थिति का पता चल सकेगा लेकिन एक ही इलाके में 24 घंटे के भीतर हुई चाकू बाजी की इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है पुलिस हमलावरों की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी जांच कर रही है
शनिवार देर रात हुई थी युवक की हत्या
चौंकाने वाली बात ये भी है जो अपराधियों के बुलंद हौंसलों को बताते हैं की झांसी रोड थाना क्षेत्र के इसी कटोराताल के नजदीक ही बीती रात अज्ञात बदमाशों ने पार्किंग को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद लाठी और चाकुओं से हमला कर दिया था जिसमे आभाष शर्मा नामक युवक की मौत हो गई थी । मृतक का भाई और दो एडवोकेट्स भी इस घटना में घायल हुए थे और महज 15 घण्टे बाद ही उसी घटनास्थल पर बदमाशों ने चाकूबाजी की एक और घटना करके पुलिस को चुनौती दी।