– प्रदीप शर्मा-
भिण्ड। भिण्ड में बीजेपी में गुटबाजी कम होने का नाम नही ले रही है। अब इसके शिकार बड़े नेता भी होने लगे हैं। भिण्ड पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग के स्वागत वंदन में लगाए गए होर्डिंग्स में भी भाजपा की गुटबाजी दिखी। लगाए गए पोस्टर से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के चित्र ही गायब नजर आये ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाने भिण्ड पहुँचे बीजेपी के राष्ट्रीय महा सचिव तरुण चुग चम्बल में लोकसभा स्तरीय जनसभा को संबोधित करने आये लेकिन उनके आगमन पर लगाए गए आगमन वंदन के पोस्टर्स में अंचल के दो बड़े नेता जिनकी बदौलत अंचल का केंद्र में रुतबा है बही पोस्टर से गायब हैं।
विधायक के पोस्टर से गायब पूर्व एमएलए के पोस्टर में शामिल
भिंड विधायक के पोस्टर्स से गायब सिंधिया-तोमर,
विवाद का कारण बने ये पोस्टर भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह की ओर से लगवाये गए हैं,जिनमें ना तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नज़र आ रहे हैं और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,वहीं दूसरी ओर मेहगाँव से विधायक और राज्य सरकार में मंत्री ओपीएस भदौरिया और मेहगाँव बीजेपी द्वारा लगवाये गए पोस्टर्स में इन नेताओं की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं. लेकिन इन पोस्टर में मेहगाँव से बीजेपी के दो बार के पूर्व विधायक राकेश शुकला भी ग़ायब थे,इन पोस्टर में बीजेपी में ख़ुद को क्षत्रप दिखाने का प्रयास और गुटबाजी दोनों ही साफ़ नजर आ रही हैं।
-कांग्रेस ने ली चुटकी- ‘अपनों को धोखाधड़ी वालों के साथ ऐसा ही होता है
इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता भी चुटकी ले रहे हैं,कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह का कहना है कि भाजपा की अंर्तकलह अब सड़कों पर दिखने लगी है,सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब वे एक क्षत्रप नेता थे चम्बल के लेकिन उन्होंने अपनी को धोखा दिया जो अपनों को धोखा देते हैं,उनके साथ ऐसा ही होता है,आज भाजपा नेता जगह जगह उन्हें अपमानित करने का काम कर रहे हैं,बीजेपी डूबती नैया है उन्होंने एक डूबती नाव में सवार होना चुना है तो इसका ख़ामियाज़ा तो अब उन्हें ख़ुद ही भुगतान पड़ेगा।
‘सिंधिया- नरेंद्र मेरे दिल में हैं’,
इधर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग से जब सवाल किया गया तो उन्होंने बात संभलने के लिए महज इतना कह आगे बढ़ गये कि पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया या नरेंद्र सिंह तोमर नहीं होंगे लेकिन वे मेरे हैं हमेशा मेरे दिल में हैं । इस मामले पर विधायक से संपर्क करने के प्रयास असफल रहे ।