ग्वालियर। ग्वालियर के प्रसिद्ध गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर मेला देखने निकला 12 साल का मासूम अचानक लापता हो गया और दो दिन बाद उसका शव सड़क से 80 फीट नीचे देव खो के गड्ढे में पत्थरों से दबा हुआ मिला है,पुलिस को आशंका है कि नाबालिग की हत्या की गई है।
मेला देखने घर से निकला था
थाना पुरानी छावनी क्षेत्र के रहने वाले नाबालिग हेम सिंह राजपूत अपनी मां से 50 रुपए लेकर. गुप्तेश्वर महादेव मंदिर का मेला देखने निकाला था.लगभग 3:00 बजे उसकी मां से मोबाइल पर बात भी हुई थी लेकिन उसके बाद वह अचानक गायब हो गया.इस मामले में थाना पुरानी छावनी में मासूम की मां गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पत्थरो के नीचे क्षत – विक्षत शव मिला
मंगलवार की ढेर शाम एक चरवाहे ने पुलिस को सूचना दी की देव खो पत्थरों के नीचे किसी बच्चे का शव दबा है जिसका हाथ दिखाई दे रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम सड़क से लगभग 80 फीट नीचे देव खो में पथरों में दबे बच्चे के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.जहां कमलेश राजपूत ने उसकी शिनाख्त अपने गुमशुदा बेटे हेमसिंह के रूप में कि है.
हत्या कर पहचान छुपाने की कोशिश
प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस ने माना है कि मासूम की हत्या की गई है और उसकी पहचान छुपाने का भी प्रयास किया गया है.जल्द ही पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस सुलझालेगी. गौरतलब है कि मृतक नाबालिग के पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है. मां ही उसका लालन-पालन कर रही थी.इसके अलावा उसकी बड़ी बहन भी है जो मुरैना में रहती है.और मासूम की हत्या के पीछे बहन का एक्स ब्वॉयफ्रेंड का नाम भी सामने आ रहा है..बहरहाल पुलिस हत्याकांड से जुड़ी हुई कड़ियाँ जोड़ने में जुटी हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
डीएसपी हेड क्वार्टर अशोक जादौन ने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और जांच चल रही है। पुलिस हर एंगिल से जांच कर रही है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।